दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
जयपुर। एल आर फिजियोथेरेपी सेंटर, लोहा मंडी, सीकर रोड पर वार्षिक उत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। डॉ. दिनेश सामोता ने जानकारी दी कि यह शिविर हर साल 20 नवंबर को आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. सुनील धायल ने डॉ. सामोता के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे पुष्पा मेमोरियल ब्लड बैंक द्वारा संग्रहित किया गया। आयोजन में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के महत्व को समझते हुए सहयोग किया। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।