दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक फूलपुरी के नेतृत्व में बुधवार देर शाम एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष कंबल वितरण समारोह आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
निर्णय लिया गया कि इस विशेष अवसर पर नागा बाबा सरोवर पार्क में क्षेत्र के सभी दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए जाएंगे और उन्हें समाज में सम्मान और समान अधिकार प्रदान करने का संदेश दिया जाएगा।
बैठक में संस्था के पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, हाफिज नदीम, असीष बरनवाल, मोहम्मद शाहिद, पूनम यादव, महेश, सोहराब, मुदस्सिर खान, धर्मेंद्र, फहीम आज़मी, और अरमान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।