दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर (आजमगढ़)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को फूलपुर ब्लॉक परिसर में जिले के छह ब्लॉकों के 80 वर-वधुओं का विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह
फूलपुर ब्लॉक परिसर में फूलपुर, पवई, मार्टिनगंज, ठेकमा, मिर्जापुर, और अहरौला के विभिन्न गांवों से आए जोड़ों ने विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार, सिंदूरदान और अग्नि को साक्षी मानकर विवाह की सभी रस्में पूरी कीं। वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी के बंधन में बंधे।
योजना के तहत लाभ और उपहार
जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये का व्यय किया गया। इसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में, 10 हजार रुपये के उपहार, और 6 हजार रुपये भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए गए। सभी जोड़ों को साड़ी, सूट, दुपट्टा, पेटीकोट, चुनरी, बिछिया, पायल, प्रेशर कुकर, बर्तन, श्रृंगार दान, मोबाइल फोन, और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपहारस्वरूप प्रदान की गईं।
अतिथियों का संबोधन और आशीर्वाद
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने इस ऐतिहासिक विवाह कार्यक्रम को जिले के लिए गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा कि विवाह सात जन्मों का पवित्र बंधन है और इसे निभाना सबसे बड़ा पुण्य है।
समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, जैसे पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राम सिंगार यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि, और समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव ने वर-वधुओं को शुभकामनाएं दीं और फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया।
शानदार आयोजन
फूलपुर ब्लॉक परिसर में इस सामूहिक विवाह आयोजन ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। समारोह में परिजनों, जनप्रतिनिधियों, और अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।
आंकड़े और उपलब्धियां
इस आयोजन में कुल 84 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 80 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि वधुओं के खातों में राशि एक सप्ताह के भीतर भेज दी जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव, मृगांक यादव उर्फ टाइगर, राम सिंगार यादव, और अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।