दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़, जीयनपुर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर प्रतिबंधित पक्षियों के शिकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और पांच जीवित प्रतिबंधित पक्षियां (टिकवा और टिटिहरी) बरामद किए।
जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विश्वजीत पांडेय और उनकी टीम को सूचना मिली कि अजमतगढ़ के सलोना ताल के किनारे कुछ लोग जाल लगाकर प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। हालांकि, 15 आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओमप्रकाश (52 वर्ष), निवासी इसरहा, थाना जीयनपुर, के रूप में हुई है। उसके पास से पांच जीवित प्रतिबंधित पक्षी और एक साउंड बॉक्स बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पक्षियों को पकड़कर चार अन्य व्यक्तियों—मुनीब, कतवारू, बंजर, और दुर्गा—को बेचता था, जो उन्हें बाहर ले जाकर व्यापार करते थे।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत मामला पंजीकृत किया है। बरामद पक्षियों को वन विभाग के सुपुर्द किया गया और अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।05 जीवित प्रतिबंधित पक्षी (टिकवा और टिटिहरी) एक साउंड बॉक्स
पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के अवैध कार्यों पर सख्त रोक लगाई जाएगी।