दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर- लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज़मगढ़ के फूलपुर में कुंवर नदी के पिपरहवा घाट पर 101 फुट लंबे पक्के सूर्योपासना घाट का शिलान्यास किया गया। इस नए घाट का निर्माण श्री बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल और प्रबंधक संजीव बरनवाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसका शिलान्यास किया, जिसमें विद्वान पंडित सागर पाण्डेय ने अनुष्ठान संपन्न कराया।
राजेश मोदनवाल ने बताया कि डाला छठ के इस पर्व पर हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कुंवर नदी के इस तट पर सूर्योपासना के लिए आते हैं। इस पक्के घाट के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और अगले वर्ष छठ पर्व पर इसका उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें अतुल बरनवाल, विकास बरनवाल, सुरेश गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा, विमलेश आर्य, अभय सिंह लालू, श्यामजी मोदनवाल, इंदल कन्नौजिया, निरंजन, विष्णु और निहाल प्रमुख रहे।