दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़: बाल दिवस के उपलक्ष्य में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 05 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा, साइबर क्राइम, कानून और पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बच्चों को करियर के विभिन्न विकल्पों, नए कानूनों, शासन की व्यवस्थाओं और अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साइबर क्राइम जैसे संवेदनशील मुद्दे पर उन्होंने बच्चों को सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों के विभिन्न सवालों का जवाब भी दिया और उनके आसपास की समस्याओं पर भी चर्चा की, जिससे वे पुलिस सहायता का सही तरीके से उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर बच्चों को मोबाइल के सुरक्षित उपयोग और सोशल मीडिया से जुड़े खतरों से भी अवगत कराया गया। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए समझाया कि कैसे समाज में बदलाव लाने और डिजिटल सुरक्षा बनाए रखने में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।
इस कार्यक्रम में आजमगढ़ के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों, जैसे ज्योति निकेतन, जीडी ग्लोबल स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, प्रतिभा निकेतन स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल और सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सर्वेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।