दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़, सिधारी: थाना सिधारी पुलिस ने देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में कार्रवाई करते हुए डीजे संचालक एवं ऑपरेटर को गिरफ्तार कर उनके उपकरण जब्त कर लिए हैं।
घटना का विवरण:
8 मार्च 2025 की रात करीब 1:25 बजे उ.नि. मु. इस्लाम अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। जब वे पुराने RTO ऑफिस के पास पहुंचे, तो ग्राम घोरठ से अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजने की आवाज आई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि सुबेदार निषाद पुत्र स्व. सुन्नर निषाद के दरवाजे पर डीजे संचालक अनिल यादव व ऑपरेटर निरंजन राजभर द्वारा डीजे बजाया जा रहा था, जिससे आसपास के लोगों व छात्रों को परेशानी हो रही थी।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने तत्काल डीजे बंद कराकर उपकरण जब्त कर लिए और मौके से डीजे संचालक व ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मैजिक वाहन (UP50BT6725) को धारा 207 MV ACT के तहत सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अनिल यादव (28 वर्ष) – डीजे संचालक, निवासी नीबी बुजुर्ग, पोस्ट बम्हौर, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़।
- निरंजन राजभर (19 वर्ष) – डीजे ऑपरेटर, निवासी मोहब्बतपुर रौजा, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़।
बरामदगी का विवरण:
- डीजे साउंड बॉक्स – 4 पीस
- ट्वीटर – 2 पीस
- एम्प्लीफायर – 4 पीस
- स्मोक/धुआं मशीन – 1 पीस
- सारपी लाइट पेटी – 1 पीस
- डीजे मिक्सर – 1 पीस
- डी मैक्स मशीन – 1 पीस
- मैजिक वाहन (UP50BT6725) – सीज
पंजीकृत अभियोग:
- मु.अ.सं. 99/25
- धारा 223/270/292 बीएनएस – थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।