दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर, आजमगढ़: थाना फूलपुर पुलिस ने चोरी की गई पानी की मोटर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
वादी मो. हासिम पुत्र मो. ताहिर खान, निवासी ग्राम वक्शपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके ग्राम चकनूरी स्थित मकान से 4 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोरों द्वारा पानी की मोटर चोरी कर ली गई। इस संबंध में थाना फूलपुर में मु.अ.सं. 134/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
पुलिस टीम ने आज 8 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राज उर्फ आनंद उर्फ बाबा पुत्र अर्जुन (निवासी महुआ, थाना पवई, जिला आजमगढ़, हाल पता – ननिहाल ग्राम चकनूरी, थाना फूलपुर) को BSNL तिराहे के पास स्थित गुमटी के पास से 12:38 बजे चोरी की गई पानी की मोटर के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त का कबूलनामा:
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटर मो. हासिम के चकनूरी स्थित मकान से दो दिन पहले चोरी की थी। वह दिन में लोगों की नजरों से बचने के लिए रात में इसे बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बरामदगी:
- एक अदद पानी की मोटर (काले-पीले रंग की)
पंजीकृत अभियोग:
- मु.अ.सं. 134/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।