दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़। थाना अहरौला पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम हासापुरगढा के सामने सड़क किनारे से अभियुक्त राहुल मिश्रा (28) पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा, निवासी ग्राम अजोरपुर बंदीपुर, थाना जैतपुर, जनपद अंबेडकरनगर को दबोच लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी रविवार रात करीब 8:35 बजे हुई। अभियुक्त के खिलाफ थाना अहरौला में मुकदमा अपराध संख्या 90/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उपनिरीक्षक विजयी द्वारा की जा रही है।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जैतपुर थाने में उसके खिलाफ धारा 307, 308, 323, 325, 386, 504, 506 भादवि व आर्म्स एक्ट के तहत कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। अब अहरौला थाना पुलिस ने भी उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अवैध हथियारों की तस्करी व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।