सभासदों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा, अनियमितताओं की जांच की उठाई मांग

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- के नगर पंचायत के सभासदों ने नगर में चल रहे विकास कार्यों में धांधली और अनियमितताओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल, अधिशाषी अधिकारी विक्रम कुमार और लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव पर अनियमितता और असहयोग का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और नगर विकास मंत्रालय को पत्र भेजकर जांच की मांग की है।

रविवार को सभासद कार्यालय में हुई बैठक में सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी की जा रही है। साथ ही, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं में अनियमितता, साफ-सफाई, बोरिंग, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसे मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए।

सभासदों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सक्षम अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया और 30 दिनों के भीतर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन और इस्तीफे के लिए बाध्य होंगे।

नगर पंचायत के कुल 10 सभासदों में से 9 ने पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई। इस मौके पर सभासद आशीष मद्धेशिया, नीतू सोनकर, अनिल सोनकर, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आबिद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, रिजवान अहमद, अनवरी बेगम सहित सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर उर्फ बॉडी, रफीक फूलपूरी, मनोज गुप्ता और ओमकार गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *