दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी और कमिश्नर, 16 प्रार्थना पत्रों में 2 का मौके पर निस्तारण
आज़मगढ़ फूलपुर- में थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीआईजी सुनील कुमार सिंह और कमिश्नर विवेक कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।
कमिश्नर ने नगर पंचायत और बाजारों में सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और थाना प्रभारी सच्चितानंद को ठेले, खोमचे और वाहनों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने का आदेश दिया।
समाधान दिवस में उठे प्रमुख मामले:
- धर्मदासपुर निवासी शिवेंद्र राय ने शिकायत दर्ज कराई कि इंद्रसेन पुत्र जयंती और पंकज राय उन्हें अपनी बाउंड्री बनाने नहीं दे रहे हैं।
- शेखपुर पिपरी के सचिन बिंद ने आरोप लगाया कि जितेंद्र यादव जबरन दो माह की किस्त मांग रहा है, जबकि सभी किस्तें जमा हो चुकी हैं।
डीआईजी और कमिश्नर ने दोनों मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया।
निरीक्षण और जनसुनवाई
डीआईजी सुनील कुमार सिंह और कमिश्नर विवेक कुमार दोपहर 1:10 बजे कोतवाली परिसर पहुंचे और एक घंटे तक जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर मौजूद अधिकारी:
उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद, अनुराग कुमार पांडेय, प्रियंका त्रिपाठी, जय प्रकाश पांडेय, मो. नोमान, रमेश चंद दुबे, राजेश पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।