दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
महर्षि दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने की तैयारियां, तीन दिवसीय मेले में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
आज़मगढ़ फूलपुर- में प्राचीन धार्मिक स्थल महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार और निजामाबाद उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने बुधवार को अस्थायी पुलिस चौकी में एक बैठक आयोजित कर स्थानीय दुकानदारों और क्षेत्रवासियों से सुझाव लिए और आवश्यक निर्देश दिए।
मेले का शुभारंभ 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ होगा, जबकि 16 और 17 नवंबर को क्षेत्रीय मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हजारों श्रद्धालु तमसा नदी में पवित्र स्नान करेंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी वाहनों को मेला स्थल से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा, और छोटे वाहनों के लिए मेले के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीएसी, महिला पुलिस और अन्य पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्जनों लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
इस बैठक में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों, ग्रामीणों, और विभिन्न संगठनों ने शांति और सुरक्षा के साथ मेले को संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।