दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार कमल कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 49 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। प्राप्त 49 मामलों में से 34 मामले राजस्व से जुड़े हुए थे।10 मामले पुलिस से संबंधित थे 5 अन्य मामले थे।
समाधान दिवस के दौरान 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष 35 मामलों के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गईं। एसडीएम ने सभी मामलों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, एसआई दिनेश त्रिपाठी, कुलदीप यादव, नंदकिशोर यादव, राजेश पांडेय और अवधेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फरियादियों ने समाधान दिवस में अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई।