दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
बिजली चोरी और बकायादारों पर चला अभियान, 2 लाख 22 हजार रुपये की वसूली, 28 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए
आज़मगढ़ फूलपुर- स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी और बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम सुदनीपुर, जौमा, और बक्सपुर में घर-घर जाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के प्रति जागरूक किया।
अभियान के अंतर्गत 28 बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन काटे गए। साथ ही, 10 बकायादार उपभोक्ताओं से मौके पर ही 2 लाख 22 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। इसके अतिरिक्त, चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले चार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
इस अवसर पर अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ पंकज कुमार, राजकुमार, रमाकांत, रूपेश राय, सिकंदर पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।