बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और निगरानी पर जोर, अनिल जी

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में सोमवार रात्रि को मोदनवाल समाज के नेतृत्व में श्री मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मोदनवाल ‘चूटटूर’ ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा कीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ से हुआ। इसके बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय जायसवाल, मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल, सर्राफा कमेटी के मनोज सेठ, संजीव बरनवाल और अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से कुलगुरु मोदनसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

समारोह में शाहगंज, अंबारी, माहुल, सरायमीर से आए अतिथियों और दुर्गा कीर्तन मंडली का माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मनोरंजक प्रस्तुतियों में मनोज मोदनवाल ने ‘छोड़ेंगे न हम तेरा साथ’ और निरंजन मोदनवाल ने ‘अपने तो अपने होते हैं’ गाकर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि अनिल जी मोदनवाल ने बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज को बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी निगरानी भी करनी चाहिए ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि सिर्फ बच्चों का एडमिशन कराने से ही उनका दायित्व पूरा नहीं होता, बल्कि उनकी प्रगति पर नज़र रखना भी ज़रूरी है।

अन्य वक्ताओं में मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजू प्रजापति और सुरेश मौर्य ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल ‘चूटटूर’ ने अध्यक्षता की और कार्यक्रम का संचालन अभय सिंह ‘लालू’ ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. वी पी गुप्ता, डॉ. कुंदन गुप्ता, दशरथ प्रसाद, चंदन मोदनवाल, विमलेश आर्य, दीपक मोदनवाल, निरंजन, नरेश प्रजापति, अजय गुप्ता, मोहन जी, घूरे जी और बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *