डा गरिमा मौर्य जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं शुभ चिंतकों ने दी बधाई

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

डॉ. गरिमा मौर्य बनीं आईआईएम जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर, शुभचिंतकों ने दी बधाई

आज़मगढ़ के लालगंज तहसील क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी डॉ. गरिमा मौर्य को प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित किया गया है। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

डॉ. गरिमा मौर्य ने अपनी स्नातक और परास्नातक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से पीएचडी की उपाधि अर्जित की। उनकी शिक्षा और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

डॉ. गरिमा मौर्य के परिवार में उनके पिता देवदत्त मौर्य के अलावा दो भाई, बसन्त और डॉ. विजय कुमार, और दो बहनें, कृष्णा और श्वेता मौर्य हैं। इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. गरिमा ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग से संभव हुई है।

उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोग उनके इस अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *