दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर में शिवप्रसाद जायसवाल और भाइयों की प्रतिमाओं का अनावरण, दत्तात्रेय होसबोले ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
फूलपुर: मंगलवार को एल पी जे परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पूर्व चेयरमैन स्व. शिवप्रसाद जायसवाल और उनके भाइयों स्व. रामचंद्र जायसवाल और डॉक्टर राम प्रसाद जायसवाल की प्रतिमाओं का अनावरण किया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद इस अनावरण समारोह में समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रमुखता से याद किया गया।
दत्तात्रेय होसबोले ने इस अवसर पर कहा कि जायसवाल बंधुओं का समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर समाज की मलीनता को दूर करने का आह्वान किया और कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार हमें समाज से प्राप्त कर्तव्यों को समाज सेवा के माध्यम से चुकाना चाहिए। उन्होंने शिवप्रसाद जायसवाल के आपातकालीन संघर्षों, डॉक्टर राम प्रसाद की नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं और रामचंद्र जायसवाल के सामाजिक योगदान की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि महंत बालक नाथ जी ने कहा कि जायसवाल बंधुओं ने न केवल व्यक्तिगत रूप से समाज सेवा की, बल्कि अपने परिवार को भी इस पुण्य कार्य में सम्मिलित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष आलोक चक्रवाल ने इसे एक दुर्लभ और महत्वपूर्ण अवसर बताया, जहां समाज की विभूतियों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी अनुपम जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।