दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर, आज़मगढ़ में 28 सितंबर 2024 को आयोजित आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में 286 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. अखिलेश कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, की देखरेख में शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन फूलपुर मंडल अध्यक्ष श्री भानु चौहान द्वारा किया गया।
मेडिकल अफसर डाक्टर मुहम्मद अज़ीम ने बताया कि इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस और विश्व रैबीज दिवस (जो हर वर्ष 28 सितंबर को मनाया जाता है) पर भी विशेष चर्चा की गई। इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे।