36 पुड़िया मादक पदार्थ 55 हज़ार की हिरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत, उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी और उनकी टीम ने ग्राम पलिया माफी से अरुण यादव पुत्र बाबूराम यादव को गिरफ्तार किया, जो 5.05 ग्राम हेरोइन (करीब 55,000 रुपये कीमत) के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 36 पुड़िया हेरोइन बरामद की गई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना फूलपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा संख्या 493/24 दर्ज किया गया है। आरोपी अरुण यादव का आपराधिक इतिहास पहले भी मादक पदार्थों से जुड़ा रहा है, जिसमें मुकदमा संख्या 271/22 भी शामिल है। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी के साथ कांस्टेबल इरशाद अंसारी, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार और अनुपम सिंह शामिल थे।