दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील क्षेत्र के दसमड़ा गांव में देर रात शब्बे दारी के आयोजन के बाद करबला में शहीद इमाम हुसैन और इमाम हसन का ताबूत उठाया गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा गांव गूंज उठा।
करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अंजुमन कमर बनी हाशिम , अंजुमन अब्बासिया , अंजुमन ना सिरुल अजा , अंजुमन अजाए हुसैन, अंजुमन पैगाम हुसैनी , अंजुमन इमामिया, और स्थानीय अंजुमन गुलजार पंजतन ने नौहा मातम पेश किया। मौलाना सैय्यद नजर मोहम्मद जैनबी और अन्य उल्लेमाओ ने करबला का वाकया पेश किए जिसे सुन सभी लोग रो पड़े । इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात को जीवन जीने की बेहतरीन कला को बताने का काम किया है। इसके पूर्व शायर जफर आजमी, वसीउल हसन गुड्डू आजमी, शमीम आजमी ने नजराने अकीदत पेश किया। शद्दू रसूलपुरी और उनके साथियों ने शोज ख्वानी पेश किया। निजामत शायर मोहम्मद आकिब बरसरवी ने किया। मिसबहुल हसन, मोहम्मद काजिम ने आभार प्रकट किया। फोटो