जल जीवन मिशन के तहत, पानी के महत्व पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़


फूलपुर ब्लाक प्रांगण के क्षेत्र पंचायत सभागार में सोमवार को राम अवतार बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्री को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो ने मिलकर ब्लॉक परिसर में जागरूकता रैली निकाली। हाथों में बैनर पर लिखे स्लोगन को लेकर लोगो को आंगनवाड़ी ने अमूल्य निधि जल के प्रति सचेत किया इस दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक किया। इससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सभागार में मुख्य प्रशिक्षिका पूजा शर्मा ने आंगन बॉडी कार्यकत्रियों को।जल की विशेषता इसका महत्व शुद्ध अशुद्ध पोषक जल के बारे में विशेष जानकारी दी साथ ही कहा कि जल पर हमारी आगामी आने वाली पीढ़ियों का भी अधिकार है। इसलिए हम लोग इसे बर्बाद नहीं कर सकते। पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। वाटर लेवल नीचे जाने से लोगों को पीने का पानी भी आसानी से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था और कार्यदाई संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट महाराजगंज आम जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने का संदेश दे रहे है वहीं कुछ जल संरक्षण कैसे करें इसके उपायों से संबंधित लोगों को जानकारी प्रदान कर रहे थे। संचालन सर्वेश कुमार प्रधान सहायक आंगनवाड़ी ने किया। इस मौके सर्वेश कुमार, सुपर वाइजर उर्मिला पांडे सोनम राय, किरण, दुर्गावती ,आशा, मनीषा, भारत, रमेश, सुनील आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *