दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़ फूलपुर(आज़मगढ़)। फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने इसके महत्व पर चर्चा किया।
फूलपुर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने पौधरोपण के बाद क्षेत्र पंचायत सभागार में संगोष्ठी में भाग लिया। उपस्थित लोगों से पौधरोपण के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने आस पास कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए । पेड़ पौधों की कमी से पर्यावरण दिन प्रति दिन प्रदूषित होता जा रहा है। जिसका असर सबको साफ दिखाई दे रहा है।उन्होंने उपस्थित लोगों से जागरूकता चलाने के साथ ही खुद पौधरोपण करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव रोहित कुमार सौरभ यादव राजकुमार लेखाकार मृगांग यादव टाइगर प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश कुमार ,सन्देश , रामजीत अखिलेश, सुबास यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी संघ सहित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।