जल निकासी की समुचित ब्यवस्था कराने की रखी माँग
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील के उदपुर गांव जो फूलपुर नगर से सटा हुआ है । उदपुर गांव स्थित प्राचीन गढ़वा मन्दिर के मुख्य मार्ग पर गन्दा पानी बहाये जाने को लेकर एसडीएम से गुहार लगायी है शिव भक्तों ने नाबदान के जल निकासी की मांग किया है ।
ऊदपुर गांव के समाज सेवी अभय सिंह ,अंगद सोनकर शैलेन्द्र सोनकर सचिन यादव अशोक यादव अंगद मौर्य ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को पत्रक देकर गुहार लगायी है कि ऊदपुर ग्राम सभा फूलपुर नगर से सटा हुआ है । और शबाना मार्ग के बगल कुँवर नदी किनारे प्राचीन गढ़वा मन्दिरस्थित है ।यहाँ फूलपुर नगर के अलावा अन्य ग्राम सभा के लोग पूजा अर्चना के लिए आते है । मुख्य सड़क पर नाबदान का गंदा पानी बहता है । पूजन अर्चन करने वालो के अलावा अन्य लोग भी उसी गंदे पानी से होकर आते जाते है । जिससे लोगो को काफी असुविधा भी होती है ,और लोगो की पवित्रता खण्डित होती है । इस सम्बंध में प्रधान को कई बार अवगत कराया गया ,लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नही हुआ । समाज सेवी अभय सिंह और अंगद सोनकर ने पत्रक देकर उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग किया है उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायन त्रिपाठी ने खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर को तत्काल समस्या निदान कराने का निर्देश दिया है। तीसरे श्रावण मास के सोमवार से पूर्व नाली का पानी सड़क पर किसी हाल में ना बहने पाए ।