दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील के 396 ग्राम पंचायतों के 135मंडलों की जिम्मेदारी 83 लेखापालों के हाथ जिसमे 55 लेखपाल अनुभवी 28 नए लेखपाल की नियुक्ति हुई है ।
प्रत्येक मण्डल पर नियमतः एक मण्डल पर नियुक्ति मिलती है ।अनुभवी लेखापालों को अतरिक्त मण्डल की जिम्मेदारी दे दी जाती है सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में तीन वर्ष से तक एक पटल पर कार्य कर चुके कर्मचारी का पटल बदल दिया जाय इसी क्रम में फूलपुर तहसील में तीन वर्ष से एक मण्डल में तैनात लेखापालों के मण्डल बदलने।की प्रक्रिया पूर्ण कर।ली गयी लेखापालों की कमी के चलते अनुभवी लेखपाल को।तैनाती मण्डल को छोड़ एक मण्डल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।12।7।24 को उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षक मुख्य राजस्व अधिकारी कोषाधिकारी आज़मगढ़ समस्त लेखापालों के अनुपालनार्थ निर्देशित पत्र से अवगत करा दिया गया ।परन्तु कुछ राजनैतिक सरंक्षण व अधिकारी संरक्षण प्राप्त लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेश एक सप्ताह बाद भी अनुपालन नही कर नव नियुक्ति लेखापालों को गाँव का प्रभार नही दे रहे ।जिसके कारण गाँव के गरीब मजदूर किसानों का भूमि सम्बन्धी आय जाती मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी कार्य नही हो पा रहे ।जिससे आये दिन खेती किसानी का कार्य छोड़ कर तहसील मण्डल लेखापालों के निवास स्थान का चक्कर लगा रहे । लेखापालों को।लेकर ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण के सम्बंध में उपजिलाधिकारी।महोदय।का फोन नहीं लगने पर तहसीलदार फूलपुर चमन लाल से बात करने पर बताया गया कि आय जाती जन्म प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र। जिस लेखपाल के।पास होगा वही रिपोर्ट लगाएंगे सरकार के आदेश।के।क्रम में तहसील हल्का में तीन वर्ष एक स्थान पर तैनात लेखपाल का गाँव मण्डल बदल दिए गए है आदेश का अनुपालन सभी को।हर हाल में करना है ।