दो घंटे की झमाझम बारिश में कस्बा फूलपुर व सरकारी कार्यालय हुए जलमग्न नालों की सफाई की खुली पोल
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की पहली भारी बारिश के कारण नगर पंचायत के ज़ाकिर हुसैन वार्ड 9 के अधिकांश दुकानों, घरों और तहसील, ब्लॉक, बिजली कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी भर गया। फूलपुर, खुरासान मोड़, माहुल रोड, तहसील मोड़, कैफ़ी आज़मी मार्ग आदि जगहों में पानी भर गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई तेज बारिश शाम छह बजे तक जारी रही, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। आजमगढ़ और आसपास के इलाकों में इधर कई दिनों से भारी बारिश हो रही है लेकिन रविवार को फूलपुर और आसपास के इलाकों में इस मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका के जाम नालों की पोल खोल दिया। जिससे कस्बे के अधिकांश वार्डों में घरों व दुकानों में पानी भर गया। इस भारी बारिश से जहां इलाकों में पानी भरने से दिक्कतें हुईं वहीं खेतों में पानी भरने से किसानों को काफी फायदा हुआ है.।