दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
3 दिन के अंदर अगर गिरफ्तारी नही तो धरना प्रदर्शन : शौकत अली
अम्बारी (आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में व्यापारियों के धरना और प्रदर्शन के दौरान शनिवार को एक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का मामला काफी गर्म हो गया है।आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इस मामले में पुलिस से कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर यदि ऐसे अराजक तत्व गिरफ्तार नही किए गए तो पार्टी पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन को बाध्य होगी।
रविवार को पार्टी के माहुल स्थित कैंप कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए शौकत अली ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में मुसलमानो के खिलाफ जुल्म और ज्यादती बढ़ गई है। मोबलिंचिंग की घटनाएं पूरे प्रदेश में बढ़ गई है। अलीगढ़ और मेरठ में मुसलमान मारे जा रहे ,और सरकार मौन है। न तो एफआईआर ही हुई और न ही बुलडोजर चलाया गया। शौकत अली ने वार्ता में आगे कहा कि शनिवार को माहुल बाजार में चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों द्वारा पुलिस के खिलाफ धरना और प्रदर्शन चल रहा था। जिसमे पुलिस चौकी के सामने पुलिस की मौजूदगी में मुसलमानो को आपत्तिजनक और जातिसूचक गालियां दी गई और पुलिस प्रशासन मौन रहा । इस ढंग की घटनाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं । उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे कारनामे करने वाले सांप्रदायिक लोगो को यदि पुलिस तीन दिन के अंदर गिरफ्तार नही करती है तो एआईएमआईएम पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन करने को बाध्य होगी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।