मानव जीवन बहुत भाग्य से मिलता है

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर, स्थानीय बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे श्री मद भागवत कथा सप्ताह दूसरे दिन सोमवार को व्यास पीठ से प्रभु दयाल जी ने भाव पूर्ण प्रसंग सुना श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
मानव जीवन बड़े भाग्य से मिलता है। सत्कर्म व्यक्ति को जीवन को प्रभावित कर अन्नादित करता है। पंच तत्व से बना ये शरीर की चमड़ी रूपी काया शरीर की माया रूपी सुन्दरता प्रदान करता है। चमड़ी के हटने से सारी काया दुर्गन्ध से भर जाती हैं। श्री भागवत कथा श्रवण मात्र से मानव, जीव जन्तु, भूत प्रेत सभी धन्य हो जाते है।
श्री प्रभु दयाल जी ने कहा संकादिक मुनि से श्रीमद् भागवत जी की महिमा सुनकर नाराज जी अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने मुनि जी से कहां मैं श्रीमद्भागवत जी का ज्ञान यज्ञ अवश्य करूंगा और आप मुझे यह स्पष्ट कर दीजिए उसी श्रीमद् भागवत कथा को किस समय की स्थान पर करना उचित होगा और श्री नारद जी ने श्री भागवत कथा हरिद्वार में आनंद नामक घाट पर श्री भागवत कथा कराया इसे सभी देवी देवता पशु पक्षी सभी जीव जंतु झूठे और श्री भागवत कथा श्रवण किया जिससे सबका उद्धार हुआ।
और भक्ति देवी सभी के ह्रदय में विराजमान हो गई।
इस अवसर मुख्य यजमान दुर्गा देवी मोदनवाल, राकेश विश्वकर्मा, विष्णु मोदनवाल, सोहन जयसवाल, राजेश गुप्ता, रामू मोदनवाल, विमलेश आर्य, मनोज मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, दीपक, अजय सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *