दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के माध्यम से पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें फलदार और छायादार वृक्षों के 35 पेड़ों को लगाया गया बारह अमरूद, पांच आम, तीन नीम, आठ शीशम आदि कई छोटे बड़े पेड़ लगाए गए।
भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के अवनीश सिंह चंदेल ने कहा कि आज पेड़ों की कमी की वजह से दिन बदिन तापमान बढ़ता जा रहा है जिसे इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों को भी कठिनाइयां उठानी पड़ती है। हमारे बुजुर्गों ने जिस तरह सभी तरह के पेड़ पौधे लगाए थे उसी तरह हमें भी अपनी आने वाली नस्लों को बढ़ते हुए तापमान और पर्यावरण को बचाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ों को लगाना होगा । भागीरथ सेवा संस्थान इसके लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर परमहंस सिंह, सुभम सिंह, वैष्णवी विश्वकर्मा, काजोल बायस, यश प्रताप सिंह अवनीश सिंह चंदेल विकास कुशवाहा आदि लोगों का सहयोग मिला।