वाहन पार्क के विवाद में मनबढ़ो ने महंत को पीटा,

वाहन पार्क के विवाद में मनबढ़ों ने महंत को पीटा ,महन्थ ने दी पुलिस को तहरीर

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मुंडियार गांव में रविवार  को वाहन  साइड में  खड़ा करने को लेकर ड्राइवर से विवाद होने पर बीच बचाव करने पहुंचे मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महराज को  बन बढ़ो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।  पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फूलपुर कोतवाली के मुंडियार गांव में स्थिति मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महाराज  मंदिर में सोमवार से होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर वाहन से मुंडियार ईदगाह बाज़ार में जरूरी सामान लेने निकले थे। ईदगाह के पास ड्राइवर वाहन को साइड में खड़ा कर दिया और अनिल जी महराज सामान लेने लगे इस बीच पीछे से कुछ मनबढ़  किस्म के लोग वाहन से आगए  और ड्राइवर से वाहन को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इस पर अनिल जी महराज बीच बचाव करने लगे। विरोध करने के दौरान चार लोगो ने अनिल जी महराज को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर कपड़े को फाड़ दिया। उन्हे  दाहिने बांह में चोट लगी है। कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि महन्थ की तरफ से तहरीर के अनुसार एनसीआर दर्ज कर जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *