व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ (एएचटी) की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के थाना कोतवाली परिसर में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर आजमगढ़ की अध्यक्षता में मंगलवार को व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों/होटल मालिको को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि सभी व्यापारी बन्धु अपने – अपने दुकान के सामने अच्छे किस्म का सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें जिससे आवाज भी साफ सुनाई दे । क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापारी संवर्ग को जाम के दृष्टिगत पार्किगं की व्यवस्था करने हेतु बताया गया यदि संभव न हो तो इस स्थिति में अपने निजी दो पहिया वाहन एवं ग्राहको के दो पहिया वाहन दूकान के सामने सफेद पट्टी के अन्दर खड़ा करने हेतु सुझाव दिया गया तथा दिन में 9.00 बजे के बाद शहर क्षेत्र में शंकर फौवारे से लेकर पहाड़पुर तक भारी वाहन प्रवेश वर्जित करने का सुझाव दिया गया तथा व्यापारी संवर्ग से भी सहयोग की अपेक्षा की गयी।
उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा थाना एएचटी, प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय थाना कोतवाली, उ0नि0 रामनिवास राम थाना एएचटी जनपद आजमगढ़, टी0एस0आई0 धन्नजय शर्मा,थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण, जनपद के प्रदेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष, अध्यक्ष जिला व्यापार मण्डल व अन्य व्यापारी बन्धु मौजूद रहे ।