दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
आज़मगढ़ के फूलपुर में शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए बीएसएफ जवानों के साथ उड़न दस्ता की टीम ने लखनऊ बलिया मार्ग पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया ।
चुनाव आयोग के निर्देश पर उड़ाका दल के द्वारा चेकिंग अभियान रहा जारी लालगंज लोक सभा के फूलपुर तहसील क्षेत्र में जगह जगह लगाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और उड़ाका दल के द्वारा मतदान की सुचिता को बनाये रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया । जिले के वार्डर बिलारमऊ में विशेष दस्ता के द्वारा चेकिंग किया गया । वार्डर शुक्रवार शाम से ही सील कर दिया गया था । मतदान सम्पन्न कराने के लिए दिनभर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, कोतवाल शशि चन्द, तहसील दार चमन सिंह,जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट , टेक्निकल आफिसर और फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे ।शाम छः बजे तक शान्ति पूर्ण मतदान सकुशल संपन्न हुआ।