समाज और देश की सारी समस्याओं का एक ही समाधान शिक्षा से ही मुमकिन

दैनिक कांति 24 न्यूज़

ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर नगर में स्थित न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ही देश और समाज की तरक्की का एक ही समाधान कार्यशाला आयोजित की गई।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वेनहर इंटर नेशनल स्कूल उन्नाव की प्रिंसिपल हुमा वसीम ने कहा कि आप अपनी शिक्षा के माध्यम से दुनिया में सफलता हासिल कर सकते हैं। चाहे आप कुछ भी करना चाहते हों, दिल से पढ़ें, अपनी प्रतिभा और अपने जुनून को पहचानें और जिस भी विषय में आपकी रुचि हो उसे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनाएं। खेल के साथ-साथ बुनियादी शिक्षा भी जरूरी है, शिक्षा हर चीज का गुण सिखाती है। बच्चों को यह तो सिखाया जाता है कि हमें बड़ा होकर शिक्षा प्राप्त करनी है और कमाई करनी है, लेकिन यह नहीं सिखाया जाता है कि इसके साथ-साथ हमें एक अच्छा इंसान भी बनना है। शिक्षा के हासिल करने के साथ एक अच्छा इंसान बनना ज़रूरी है। उन्हें ने स्कूल के प्रशासन और पठन पाठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए डायरेक्टर मो राज़िक की सराहना करते हुए कहा कि इस नगर में न्यु कैम्ब्रिज स्कूल की अपनी एक पहचान है।जिसका जीता जागता उदाहरण है कि यहां के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट नम्बर हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
लखनऊ से आए प्रशिक्षक शुभम चौहान ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को इंटर के बाद आगे की शिक्षा किस क्षेत्रों में पूरी की जाए इस संबंध में संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान इसी स्कूल के निखिल बरनवाल, रोशन गुप्ता, को जे इ इ मेंस में बेहतर रैंक लाने पर सम्मानित किया दसवीं और बारहवीं की परिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में सागर बरनवाल, कृष्ण मुरारी, राजदीप, रमा जयसवाल, आकांक्षा बरनवाल, स्वाति गुप्ता, आरती बरनवाल, सत्यांश अग्रहरी आदि छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक नैय्यर आज़म खान डायरेक्टर मो सादिक,मो राज़िक, चिकित्साधिकारी डा मोहम्मद अज़ीम, डाक्टर मनोज यादव, ने सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल रियाज़ अहमद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *