नाराज़ सपाजनों व प्रधानों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
-विधायक प्रतिनिधि के साथ दर्जनों की संख्या में पहुँचे लोग
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर तहसील मुख्यालय फीडर 33/11 से सरायमीर विद्युत उपकेंद्र को जोड़ने के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को फूलपुर पवई से सपा विधायक के प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व सपा पदाधिकारी ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता फूलपुर को ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तहसील मुख्यालय सुदनीपुर 33/11 से सप्लाई वाले क्षेत्रों में जर्ज़र तारों व अन्य कारणों से हर समय समस्या बनी रहती है। वहीं ऊपर से तहसील फूलपुर मुख्यालय के लिए बने विद्युत उपकेंद्र से निजामाबाद तहसील के सरायमीर विद्युत उपकेन्द्र के जोड़ने से अतिरिक्त लोड के चलते समस्या और बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी। वर्ष 2020 के एक विभागीय प्रस्ताव के अंतर्गत सरायमीर की लाइट 132 के वी ए पावर हाउस से विद्युत बन कर जानी थी। लेकिन बीच में नए आदेश का हवाला देकर अतिरिक्त भार दिया जा रहा था। जिसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों की मांग है की सरायमीर पवार स्टेशन को कहीं अन्य से जोडा जाये। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने विद्युत समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से अपनी कीमती जमीने देने का कार्य किया। लेकिन फिर उसी समस्या से हम जूझना नहीं चाहते हैं। इसीलिए किसी कीमत पर कहीं और के लिए इस पावर स्टेशन को लिंक नहीं होने देंगे। इसके लिए हम लोग आंदोलित होंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष फूलपुर अमित यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, रीनू यादव, केदार, ज़ाकिर, ओबैदुल्लाह, रामअवध अखिलेश बब्लू अखिलेश गुड्डू राम आसरे वीरेन्द्र यादव आदि सहित अन्य लोग रहे।