कोटेदारों ने ,एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं का एक दिवशीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में आपूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा।प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक आशीष कुमार वर्मा द्वारा दिया गया जिसमें उचित दर विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक बोईंग मशीन को ई पास मशीनों का संयुक्त रूप से कैसे संचालन किया जाय ।प्रशिक्षक आसुतोष वर्मा ने बताया कि ई पास मशीन कैसे बोईंग मशीन काटा कैसे कनेक्ट होगी तथा अंगूठा लगाने के दौरान वजन में किसी प्रकार की घटतौली नही होनी चाहिए वरना वितरण के बाद भी आप के नाम बैलेंस खाद्यान दिखेगा ।बैठक के बाद कोटेदार संघ अध्यक्ष हृदय नारायण रायन के नेत्रित्व में उचित दर विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को एक ज्ञापन देकर माग की है कि जो खाद्यान हमें वितरण के लिए प्राप्त होता है उसमें बोरे के वजन की कटौती नही होती जिसे काटकर दिया जाय जिस बोईंग मशीन से हमे गावो में खाद्यान वितरण करना है उसी मशीन से तौलकर हमे खाद्यान वितरण के लिए दिया जाय ।पत्रक प्राप्त के बाद उपजिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने कोटेदारों की समस्याओं की जानकारी ली और कोटेदारों को अस्वस्थ किया कि जायज माग के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा समस्या का निदान कराऊंगा
इस अवसर पर दशरथ यादव ,राजधारी यादव ,जयप्रकाश, मनोज पाण्डे, जोखन यादव ,बिजेंद्र जायसवाल, किशोरी लाल अब्दुलरब सहित सैकड़ों उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे