दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कस्बे के कैफी आज़मी पायनियर स्कूल में बुधवार की शाम जायसवाल समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़े ही हर्शोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की सुरुआत मां सरस्वती जी के वंदना के साथ शुरू हुवा इस बीच कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया । जिसमे जौनपुर से इंदु व आराधना शुक्ला प्रयागराज से बिहारी लाल अंबर व दिनेश नजर रायबरेली से अभिजीत मिश्रा जैसे कवियों ने नारी सशक्तिकरण,देश के लिये शहीद हुये जवानों,राजनीति से सम्बंधित नेताओं के वादे व इरादे पर जहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश किया वहीं ग़ज़ल , फगुआ गीत व हंसी ठिठोली कर लोगों की किया झूमने पर मजबूर।कवियों की रचनाएं का सभी ने किया सराहना।कार्यक्रम की समाप्ती के बाद जायसवाल समाज के पदाधिकारी आलोक ,सन्तोष जायसवाल, अमित , बिनोद , कमल , श्याम नारायण , अनिल व विजय ने किया अपने संरक्षकों व बड़े बुजुर्गों को अंगम वस्त्र देकर सम्मानित।कार्यक्रम का संचालन सेठ सन्तोष जायसवाल ने किया तो लोगो का स्वागत अंशुमान जायसवाल व अजय जायसवाल ने इस दौरान फूलपुर कस्बे से सम्बंधित समस्त जायसवाल परिवार मौजूद रहा एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगा गले मिले तथा जलपान व भोजन ग्रहण किया।कार्यक्रम मे आये सभी लोगो को जायसवाल समाज के अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने किया आभार प्रकट।