आसामाजिक तत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया नाकाम
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के कौड़ियां गांव में शनिवार की रात किसी समय होलिका दहन से पूर्व असामाजिक तत्वों ने होली में आग लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर दोबारा होलिका रखवाई और विवाद को निपटाया।
गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। कौड़ियां गांव में शनिवार की रात किसी समय फिजा खराब करने के इरादे से असामाजिक तत्वों ने होली से पहले ही होलिका दहन कर दिया। सुबह किसी ने इसे वाहट्स ऐप पर भी पोस्ट कर दिया इसके चलते माहौल गरमा गया। सूचना पर कोतवाल शशि चंद चौधरी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए । ग्रामीणों ने होली से पहले शरारती तत्वों को होली जलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने दूसरी होली रखवाकर विवाद रफा दफा करा दिया। ग्रामीणों की मानें तो इसे लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिसने भी ऐसा किया है उसे बख्शा नही जाएगा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। माहौल शांतिपूर्ण है।