नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम में पूर्व सांसद का समूह की दीदियों ने किया जोरदार स्वागत
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर आज़मगढ़ । भाजपा मंडल फूलपुर की ओर से ब्लाक सभागार में मंगलवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर पूर्व भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि लालगंज लोक सभा क्षेत्र के लोग आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें महिलाओं का विशेष योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं चला रही है । महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है । महिलाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए । मैं महिला हु इसलिए महिलाओं का दर्द समझती हूँ ।
इस मौके पर राम मूर्ति यादव ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु चौहान,शारदा शरण पाण्डे पृथ्वीराज मौर्य सिकन्दर कुशवाहा रत्नेश बिंद, हरिश्चंद श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नामित पूर्व सांसद नीलम सोनकर काफी विलम्ब से पहुंची जिसके कारण वैवाहिक जोड़ो को मात्र प्रमाण पत्र देकर अतिथि का फर्ज निभाया तद्पश्चात ब्लाक सभागार में आयोजित नारी शक्तिवन्दन कार्यक्रम में सम्लित हुई ।