दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर आज़मगढ़ आगामी त्योहारों व लोक सभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर पूरे ज़िला में फ़्लैग मार्च व दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अनुराग आर्य ने कहा कि आज पहले चरण में जनपद के विभिन्न थानों में एस एच ओ की निगरानी में छः लोगों की टीम बनाई गई है और अपने अपने थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों व लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में फ़्लैग मार्च करेंगे।
इसी के द्रष्टिगत बुधवार को पहले चरण में फूलपुर नगर और संवेदनशील इलाका मुड़ियार गांव में फूलपुर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च किया गया । इस दौरान लोगो से शांति और सौहार्द बनाये जाने की अपील किया गया ।
फूलपुर नगर के जगदीशपुर पूल ,शंकर तिराहा ,रोडवेज , मिर्चा मंडी , भेली मंडी सहित संवेदनशील गांव मुड़ियार में फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया । फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं महाशिवरात्रि के मद्देनजर रूट मार्च किया गया है । लोगो शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया गया ।