दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
आज़मगढ़
बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान की मार्टिनगंज ब्लाक से लौटते समय बृहस्पतिवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे इलाज के लिए पी एच सी मार्टिनगंज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर एस एस पी अनुराग आर्य ए एसपी सिटी पुलिस अधीक्षक शुभम् अग्रवाल पहुंचे। सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू 58 बृहस्पतिवार को किसी काम से मार्टिनगंज ब्लाक पर गये थे वहां से घर वापस आते समय मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मौके पर पहुंचे एस एस पी अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों ने पुरानी रंजिश के तहत हत्या का शक जाहिर किया है जिसके तहत तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है ला एंड आर्डर की स्थिति सामान्य है बाडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।