दैनिक कांति 24 न्यूज़
जहानागंज आज़मगढ़
वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार; अवैध तमंचा कारतूस व चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद
शनिवार को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता हमराह ब्लाक तिराहा कस्बा जहानागंज मे मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी मय टीम पहुचे और वाहन चोरी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से अपराध वं अपराधियो के बारे मे विचार विमर्श कर ही रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि वाहन चोरो का गिरोह जो सठियांव की ओर से चोरी की 02 मोटर साइकिल पर 03 ब्यक्ति आ रहे है । जिसके पास अवैध तमंचा भी है । इस सूचना पर उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता हमराह व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम बजहा पुलिया पर उक्त गिरोह का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर बाद 02 मोटर साइकिल पर 03 ब्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर मोटर साइकिल सवार ब्यक्ति मोटर साईकिल को पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास किये जिन्हे मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समय करीब 12:10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों में , अजय यादव यादव उर्फ अम्बिका यादव 21 पुत्र शिवमुनि यादव नि0 कटवास थाना कोपागंज जनपद मऊ , सोनू यादव20 पुत्र दुर्गेश यादव ग्राम कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ . प्रवीन खरवार20 पुत्र स्व0 त्रिभुवन खरवार निवासी सिलाइच थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर के पास से चोरी की 02 मोटर साइकिल, तथा अभियुक्त अजय यादव के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तो की निशादेही पर 03 अन्य मोटर साइकिल पुनर्जी पुलिया के पास अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।