दैनिक कांति 24 न्यूज
आजमगढ़।
मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी नवयुवती की सोमवार को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई । हत्या युवती के घर से पांच सौ मीटर दूरी पर हुई हत्या की ख़बर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अर्चना (19) पुत्री बिरजू राम की हत्याकर जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज गांव के मौजा बरही के सिवान में हत्याकर फेंकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सोमवार को गांव के लोगों ने लाश देख पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किए। अर्चना की मां ने बताया कि उसकी बेटी घर से ब्लाऊज लाने के लिए निकली हुई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। मां ने बताया कि अर्चना कक्षा आठ तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद छोड़ दी है। वह घर पर ही रह रही थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। जिस स्थान पर अर्चना की लाश पड़ी थी। वह सूनसान स्थान है। ऐसे में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी गयी है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटी हुई है। जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।