विजय बहादुर यादव दूसरी बार बने फूलपुर-पवई विधायक प्रतिनिधि

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ फूलपुर- पूर्व सांसद एवं फूलपुर-पवई से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रमाकांत यादव द्वारा विजय बहादुर यादव को दूसरी बार अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वर्तमान में सपा विधायक रमाकांत यादव जहरीली शराब सहित कई मामलों में जेल में बंद हैं।

मार्टीनगंज तहसील और दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के हारूनपुर, बखरा निवासी विजय बहादुर यादव पहले भी जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं।

प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद विजय बहादुर यादव ने कहा कि विधायक रमाकांत यादव द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा।

विजय बहादुर यादव के विधायक प्रतिनिधि बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर सुरेश यादव, बागेश्वर यादव, चंद्रभान यादव, नसीम अहमद आजमी, रामकिशोर यादव, सिकंदर यादव, संजय गौतम, वसीम हैदर रिजवी, अशोक यादव, श्रीराम यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *