दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने दिनांक 19.01.2025 को निम्नलिखित सफलता प्राप्त की:
आज़मगढ़ फूलपुर: चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहे और चाकू बरामद
घटना का विवरण
पिछले वर्ष 08.12.2024 को वादी बुझारत यादव द्वारा थाना फूलपुर में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घर के सामने से चोरी हो गई थी। विवेचना के दौरान अभियुक्तों की पहचान हुई और आजमगढ़ पुलिस ने 18.01.2025 को अभियुक्तों को दुर्वाषा गेट से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- गोविन्द यादव (20 वर्ष)
- सुरज गौतम (20 वर्ष)
- सौरभ गौतम उर्फ गोलू (20 वर्ष)
- अर्पित मौर्या (18 वर्ष)
- बुधांकुर (18 वर्ष)
- किशन यादव (18 वर्ष)
- लालू प्रसाद यादव (19 वर्ष)
- आलोक यादव (19 वर्ष)
- स्वाभीमान गौतम (19 वर्ष)
- आयुष कुमार (18 वर्ष)
बरामदगी
02 चोरी की मोटरसाइकिल
01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
03 चाकू
अभियुक्तों का बयान
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं। पहले रेकी करने के बाद मोटरसाइकिल चुराकर बेचते हैं। बिक्री से प्राप्त धनराशि का उपयोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दुर्वाषा मंदिर के पास अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने की योजना बना रहे थे।
पंजीकृत अभियोग
अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए:
- मु.अ.सं. 581/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना फूलपुर
- मु.अ.सं. 203/2024 धारा 406 बीएनएस थाना जैतपुर
- मु.अ.सं. 28/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना फूलपुर
- अन्य धाराएं: 4/25 शस्त्र अधिनियम
गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद, थाना फूलपुर
व.उ.नि. गंगा राम विन्द, थाना फूलपुर
उ.नि. अनुराग पांडेय, थाना फूलपुर
आजमगढ़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ हुई है।