दिव्यांग दिवस पर मूक-बधिर विद्यालय में हुआ प्रेरणादायक आयोजन

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
प्रभात फेरी, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया हौसला
आज़मगढ़ फूलपुर- अंबारी स्थित मूकबधिर विद्यालय में मंगलवार को विश्व दिव्यांग जन कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश यादव और प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से किया। इसके बाद दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रभात फेरी निकाली।

खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अमन कुमार प्रथम स्थान पर रहे, जबकि अंशू यादव और प्रिंस ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 150 मीटर दौड़ में सुप्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया, अर्चना भारती दूसरे और मानसी तीसरे स्थान पर रहीं। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सूर्यप्रकाश प्रथम, कल्पनाथ चौहान द्वितीय और आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्चना भारती दूसरे और सुप्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।

रस्साकशी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने पहले राउंड में बालकों को हराया, जबकि दूसरे राउंड में बालक विजयी रहे। अंत में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।

मुख्य अतिथि प्रमोद यादव ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने कहा, “दिव्यांग किसी पर निर्भर नहीं होते। उन्हें ईश्वर द्वारा पहले से ही विशेष शक्तियां प्रदान की गई हैं। उन्हें सिर्फ प्रेरित करने की आवश्यकता है। दिव्यांग हमारी धरोहर हैं, इन्हें प्रेरित कर आगे बढ़ाना चाहिए।”

विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में सचिव हरिबंश यादव, अभिनव यादव, डॉ. सुभाष यादव, राम अजोर, बलराम यादव, अनिल, बाबूराम यादव, सुला, पारस नाथ यादव, डॉ. शिव शंकर यादव, अच्छा लाल, सीमा विश्वकर्मा और राजा राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता बलबीर सिंह यादव ने की और संचालन दिनेश यादव ने किया।

इस प्रेरणादायक आयोजन ने दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास भरने के साथ-साथ समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *