1.5 लाख के ज़ेवरात और नकदी समेत दो गिरफ्तार

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

शाहगढ़ लूट और चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, 1.5 लाख के जेवरात और नकदी समेत दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में थाना सिधारी और एसओजी की संयुक्त टीम ने शाहगढ़ में हुई लूट और चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹1.5 लाख के जेवरात, 11 हजार नकद, अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए।
शाहगढ़ में 3 नवंबर 2024 को रात्रि 2-3 बजे के बीच अपराधियों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और अन्य परिवार के सदस्यों को घायल कर जेवरात और नकदी लूट ली थी। इसी प्रकार, 7 और 12 अक्टूबर को भी शाहगढ़ और मुबारकपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई थीं।

गिरफ्तारी और पूछताछ:
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सूचना के आधार पर टेनी उर्फ सरताज आलम (24) और शेरू उर्फ मोहम्मद महफूज (22) को बैठौली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। ₹1.5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात ₹11,000 नकद अवैध तमंचे और कारतूस
शालिम और नदीम नामक दो अन्य अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अपराधियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल है
थाना सिधारी प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ,एसओजी प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी एसओजी द्वितीय प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *