छात्र का अपहरण, ग्रामीणों की सक्रियता से मिली सफलता

दैनिक कांति 24 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आज़मगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के पांडे का पुरवा गांव के पास से सोमवार शाम को कोचिंग से वापस आते समय सातवीं कक्षा के छात्र का पिकअप सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया। स्वजनों और ग्रामीणों ने तुरंत टीम बनाकर छात्र की तलाश शुरू की, और मंगलवार सुबह उसे सकुशल ढूंढ लिया गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जिससे स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है

आरएस यादव (13), पुत्र अशोक यादव, जगदीशपुर पांडे का पुरवा, फूलपुर, सोमवार शाम को 4 बजे कोचिंग के लिए गया था। जब वह शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पिता अशोक यादव ने थाना फूलपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत टीम बनाकर विभिन्न दिशाओं में छात्र की तलाश शुरू की। एक टीम रिजर्व वाहन से आजमगढ़ की ओर निकली, जिसमें आरएस के चाचा और अन्य परिजन शामिल थे। मंगलवार सुबह 5 बजे, आजमगढ़ की बेलईसा मंडी के पास छात्र को देखा गया, जो साइकिल के साथ पैदल चल रहा था। घरवालों को देखकर वह रो पड़ा और अपहरण की घटना सुनाई।

छात्र ने बताया कि जब वह कोचिंग से घर लौट रहा था, तो पाण्डे पूरा मोड़ पर पिकअप वाहन सवार दो लोग उसे रोककर फूलपुर का रास्ता पूछने लगे। जैसे ही वह बताने के लिए रुका, पीछे से दो और लोग आकर उसका मुंह दबाकर उसे साइकिल सहित पिकअप में डालकर ले गए। छात्र ने बताया कि उसे सूर्या ढाबा तक सब कुछ याद है, उसके बाद वह बेहोश हो गया। जब रात 12 बजे के करीब आजमगढ़ ओवरब्रिज के पास उसे होश आया, तो उसने खुद को रस्सी से बंधा पाया। दांतों की मदद से रस्सी खोलकर वह वाहन से उतरकर वहां से भागा और साइकिल लेकर छिप गया। सुबह होते ही मंडी की ओर बढ़ने पर उसकी मुलाकात परिवार वालों से हुई।

परिजनों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को सुरक्षित फूलपुर कोतवाली लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज किया गया।

फूलपुर थाना प्रभारी शशिचंद चौधरी ने बताया कि छात्र का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *