ट्रांसफार्मर जलने से सैंकड़ों व्यापारी दस दिनों से अंधेरे में रहने पर मजबूर।

सिर्फ विद्युत विभाग से मिल रहा आश्वासन
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़

आजमगढ़ फूलपुर तहसील के खानजहां पुर चौक पर लगा। 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिनों से जला पड़ा है जिस से सैंकड़ों व्यापारी बिजली पानी के लिए तरसने पर मजबूर हैं । कम्पलेन के बावजूद आज तक नहीं लग सका। जिससे खानजहापुर चौक के व्यापारी , किसान और स्थानीय लोग दस दिनों से अंधेरे में रात बिताने रहें हैं।इस भीषण गर्मी में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन है।कब लगेगा। ट्रांसफार्मर अभी तक कोई पता नहीं।केवल जेई का आश्ववासन ही मिल रहा है बिजली सप्लाई बर‌ईपुर पावर हाउस से की जाती है। दस दिनों से इस भीषण गर्मी में दिन रात बिता रहे व्यापारियों का सब्रका बांध रविवार को टूट गया जिसको लेकर व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया।रबि प्रकाश सिंह , अनिल कुमार,अतुल कुमार , नविद , प्रदीप चौरसिया , अंकित मौर्य जीया बरनवाल , सोमारु चौरसिया, इत्यादि। लोगों ने हाथ उठा कर ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए प्रदर्शन कर बिजली विभाग से जल्द से जल्द लगवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *