कैसे हो धान की रोपाई जुलाई माह तक सूखी पड़ी शारदा सहायक खण्ड 32 की नहर में नहीं छोड़ा गया पानी।
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर धान की रोपाई के समय शारदा सहायक खंड 32 में सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण नहर में पानी नहीं छोड़े जाने बिजली की अघोषित कटौती तथा फाल्ट के चलते नाम मात्र बिजली मिल पा रही है। अभी तक बारिश भी औसत से कम हुई है ऐसे में धान की रोपाई प्रभावित हो रही है।
नहर किनारे बसे गांवों के किसान बारिश से नहरों में इकठ्ठा हुए पानी को।डीजल पम्प के सहारे खेतो में भर कर रोपाई का इंतजाम कर रहे ।
वर्षों पहले जिस शारदा सहायक खण्ड 32( फूलपुर राजवाहा) खेती के लिए रामबाण साबित हुआ करती थी, आज वही राजवाहा अधिकारियों की उदासीनता के चलते मुसीबत बना हुआ है। समय से पानी न छोड़े जाने से खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं। जबकि धान की फसल की तैयारियां बाधित हैं।
क्षेत्र के शिव कुमार, रामनरायन, मो सलमान, अच्छेलाल, अरविंद यादव, सत्यप्रकाश आदि किसानों का कहना है कि शारदा सहायक खण्ड 32 से फूलपुर तहसील के खेमीपुर, बागबहार, भुखली, मैगना, गोधना, आंधीपुर, कुसहा हथनौरा, शाहज़ेरपुर, टेऊंगा सदरपुर बरौली आदि क्षेत्रों के लोग अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। मई में दो दिन के लिए पानी छोड़ा गया था। जून की शुरुआत में पानी नहीं आया। जिससे बड़े पैमाने पर गन्ना, बाजड़ा, मक्का, खरबूज, तरबूज सहित सब्जियों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते खेतों में फसलें सूख रहीं हैं। वहीं धान की नर्सरी डालने की तैयारी में लगे किसान नहर में पानी की प्रतीक्षा करते रह गए अधिकारियों की पिछले कई वर्षों की उदासीनता को देखते हुए कुछ किसानों ने नहर के बगल में बोरिंग करा लिया है। इन किसानों द्वारा डीजल जला कर नर्सरी डाली गयी है ।अब धान की रोपाई के समय भी नहरों में पानी नही आया तो किसान नहरों में बरसात का इकठ्ठा हुवा पानी को खेत में डीजल पम्पिंग सेट लगाकर सिंचाई कर धान की रोपाई कर रहे हैं ।