संगठन की मज़बूती ही पार्टी को शीर्ष स्थान दिलाती है
दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर कस्बा स्थिति परमहंस बाबा कुटी सभागार में सोमवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हवलदार यादव अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आज़मगढ़ ने कहा कि संगठन की ताकत के बल पर चुनाव जीता जाता है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं।
संगठन की मजबूती ही पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाती है। लिहाजा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज खड़ी करनी होगी। जिस बूथ पर जैसा वोट पड़ता है, हाईकमान उस बूथ के मुखिया को वैसा ही सम्मान देता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह गर्व के साथ लोगों को सपा की नीतियों और कार्यशैली की जानकारी दें। उन्होंने लालगंज लोकसभा क्षेत्र से दरोगा प्रसाद सरोज को चुनाव जिताने की वकालत की
पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह डोर-टू-डोर जाकर सपा की रीति-नीति बताएं और प्रत्येक घर पर सपा का झंडा लगवाएं। संगठन से जुड़ा हर सदस्य अभी से चुनावी माहौल बनाए। नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के काम को प्राथमिकता दें। संचालन सुरेंद्र यादव ने किया । सम्मेलन को सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज, अभिषेक पांडेय जन्मेजय यादव, जितेंद्र यादव, अच्छेलाल यादव, रामाआशीष बरनवाल,अध्यक्ष नगर पंचायत फूलपुर बीरेंद्र, वसीउद्दीन, जितेंद्र यादव, आदि लोगो ने संबोधित किया । इस मौके पर नीरज पांडेय, कैलाश यादव सूबेदार यादव प्रधान जिलाजीत यादव गुड्डू , राजेश यादव, मनोज पांडेय, शिवम जयसवाल, चंदन , विवेक सिंह, आदि मौजूद थे।
