केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ़्लैग मार्च किया

दैनिक कांति 24 न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट आज़मगढ़
फूलपुर आज़मगढ़, सी ए ए लोकसभा चुनाव, होली, रमजान और आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को फूलपुर नगर और उसके आस पास के बाजारों में केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी से शांति पूर्ण माहौल में त्योहारों को मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च कोतवाली के पास बड़ौदा यूपीए बैंक से शुरू होकर मिर्चा मंडी, शनिचर बाजार, मंगल बाजार, जगदीशपुर पुल होते हुए
रोडवेज पर समाप्त हुआ। इस दौरान फ्लैग मार्च को देखने के लिए लोग सड़कों पर खड़े हो गए और उन्हें कौतूहल से देखते रहे। जवानों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे इलाके में गश्त की।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है। लोक सभा चुनाव, रमजान, होली, ईद को लेकर निकाला गया है। इस लिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए निर्भीक होकर सामाजिक समरसता और परंपरा के अनुसार त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं। कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार है।
जरूरत है कि लोग भी पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए आगे आएं। फ्लैग मार्च के साथ सीआर पीएफ के जवानों और स्थानीय पुलिस चल रही थी। वही अम्बारी , खांजहापुर ,बिलारमऊ में भी फ्लैग मार्च किया गया । इस अवसर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ,पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी, आलोक सिंह, अरबिंद यादव आदि लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *